Home आधी आबादी नौकरी छोड़ मशरूम की खेती से बनी “मशरुम लेडी”

नौकरी छोड़ मशरूम की खेती से बनी “मशरुम लेडी”

1742
Divya Rawat

मंजिलें उन्ही को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,

पंखो से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।

देहरादून की बेटी युवा उद्यमी दिव्या रावत (Divya Rawat) पर यह पंक्तियां बिल्कुल सटीक बैठती हैं। 2013 में नौकरी को छोड़कर कुछ अलग करने की ठानी। नया क्या किया जाए, अपने पहाड़ के साथ खुद को नई पहचान कैसी दी जाए, ये सोचकर दिव्या रावत (Divya Rawat) ने एक कदम बढ़ाया। एक आइडिया मशरूम की खेती का क्लिक किया, बस फिर क्या था, जिस सफर के लिए नौकरी को छोड़ा था, उस सफर पर निकली परी और अपनी मेहनत और लगन से बन गई ‘मशरूम लेडी (Mushroom Lady)

मशरूम लेडी दिव्या रावत की कहानी न सिर्फ प्रेरणा देती है, बल्कि युवाओं को कुछ नया करने की सीख भी देती है। दिव्या रावत को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति पुरस्कार से नवाजा गया। उन्होंने राष्ट्रपति भवन में हुए समारोह में यह पुरस्कार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों ग्रहण किया। 

Divya Rawat
और पढ़ें

मशरूम लेडी दिव्या रावत का इंटरव्यू

आपको यह Motivational Story कैसी लगी? आप अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में दे और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Share करें।

Previous articleपेट्रोल पंप पर किया काम , पकौड़े बेचे, फिर धीरे धीरे ऐसे बनाया करोड़ों का साम्राज्य।
Next articleविश्व का सर्वश्रेष्ठ प्रेरक वीडियो – संदीप माहेश्वरी