Home फर्श से अर्श तक 23 साल की उम्र में बना ली करोड़ों की कंपनी

23 साल की उम्र में बना ली करोड़ों की कंपनी

758
ritesh agarwal

“Start small, nail it, and then make it big.”

– Ritesh Agarwal

कहते हैं कि मन में विश्वास और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी मंजिल को पा सकता है।  ये साबित कर दिया है , Ritesh Agarwal ने , जिन्होंने सिर्फ़ 23 साल की उम्र में ही लगभग 400 करोड़ की कंपनी बनाकर न केवल अनुभवी बिजनेसमैन और निवेशकों को हैरान कर दिया बल्कि और लोगों के लिए एक मिसाल कायम की है।

 जितने साल आम लोगों को बिजनेस को समझने में लगते हैं उतने से भी कम उम्र में ही उड़ीसा के रहने वाले Ritesh Agarwal ने OYO ROOMS की कंपनी की शुरुआत कर उम्मीदों की उड़ान भरी है, बिजनेस की बारीकियों को समझना Ritesh ने कम उम्र से ही शुरू कर दिया था।

और पढ़ें

आपको यह Motivational Story कैसी लगी? आप अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में दे और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Share करें।

Previous articleकभी होटल के कमरे साफ करते थे, आज दुनिया के अमीरों की लिस्ट में
Next articleपेट्रोल पंप पर किया काम , पकौड़े बेचे, फिर धीरे धीरे ऐसे बनाया करोड़ों का साम्राज्य।