Home आधी आबादी जब 17 साल की उम्र में हुए एक एक्सीडेंट ने बदल दी...

जब 17 साल की उम्र में हुए एक एक्सीडेंट ने बदल दी थी इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की ज़िंदगी, काटना पड़ा था एक पैर

1306
sudha chandran

सुधा चंद्रन (Sudha Chandran)आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह टीवी की पॉप्युलर ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं और भरतनाट्यम डांसर (Bharatnatyam dancer) भी। सुधा चंद्रन इस बात की मिसाल हैं कि

“अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने में लग जाती है”

बॉलीवुड में कई सितारों ने अपने टैलेंट के दम पर जगह बनाई है. इसमें 80-90 के दशक के बीच जगह बनाने वाली एक्ट्रेस सुधा चंद्रन का भी नाम शामिल है. 1984 में उनकी पहली फिल्म मयूरी तेलुगू भाषा में रिलीज हुई थी जिसका बाद में हिंदी में रीमेक बनाया गया जिसका नाम ‘नाचे मयूरी’ था.यह फिल्म सुधा की पर्सनल लाइफ से ही प्रेरित थी. दरअसल, सुधा की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही थी.

Read more

 

Previous articleATTITUDE हो तो ऐसा हो मोटिवेशनल वीडियो बाइ संदीप माहेश्वरी
Next articleJanhavi Panwar – The Wonder girl of India