Home फर्श से अर्श तक पेट्रोल पंप पर किया काम , पकौड़े बेचे, फिर धीरे धीरे ऐसे...

पेट्रोल पंप पर किया काम , पकौड़े बेचे, फिर धीरे धीरे ऐसे बनाया करोड़ों का साम्राज्य।

1205
Dhirubhai Ambani

If you don’t build your dream, someone else will hire you to help them build theirs.

 

– Dhirubhai Ambani

 
“अगर आप अपने सपने को खुद को नहीं बुनते हैं, तो कोई और आपको अपने सपनों को पूरा करने के लिए रख लेगा।”

ऐसा कथन देश के जाने माने व्यवसायी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन रहे धीरूभाई अंबानी(Dhirubhai Ambani) के थे। धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) को उन बिजनेसमैन में शुमार किया जाता है, जिन्होंने अपने दम पर सपने देखें और उन्हें पूरा कर पूरी दुनिया के सामने अपना लोहा मनवाया। धीरूभाई अंबानी(Dhirubhai Ambani) के लिए कहा जाता है कि उन्होंने भारत में कारोबार के तरीकों को बदल दिया। एक पकौड़े बेचने वाला शख्स दुनिया के सबसे रईस लोगों में शुमार हो जाएगा, इस बात का अंदाजा किसी को नहीं था।

और पढ़ें

मोटिवेशनल वीडियो

आपको यह Motivational Story कैसी लगी? आप अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में दे और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Share करें।